जनवरी सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2068
पौष शुक्ल अष्टमी से माघ शुक्ल अष्टमी तक
शक संवत् 1933
राष्ट्रीय पौष 11 से राष्ट्रीय माघ 11 तक
हिजरी सन् 1433
सफर 6 से रवि उल अव्वल 7 तक
1 जनवरी- ईसाई नया साल सन् 2012 ई. शुरू, शाकम्भरी नवरात्र-महापूजा प्रारंभ, श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत
3 जनवरी- साम्ब दशमी-सूर्य पूजा (उड़ीसा), कर्म दशमी, दशतारकान्त (मिथिलांचल), छप्पन भोग-गरुड़गोविन्द (छटीकरा-मथुरा)
4 जनवरी- श्रीतैलंगस्वामी की जयंती एवं महानिर्वाण दिवस (काशी)
5 जनवरी- पुत्रदा एकादशी व्रत, वैकुण्ठ एकादशी (दक्षिण भारत)
6 जनवरी- श्यामबाबा द्वादशी, प्रदोष व्रत, कूर्म द्वादशी व्रत, श्रीनारायण द्वादशी, पापनाशिनी महाद्वादशी, रोहिणी व्रत (जैन), Epiphany (Christian)
7 जनवरी- घृतदान त्रयोदशी, शिव-शक्ति अन्नकूट महोत्सव (काशी)
8 जनवरी- विरूपाक्ष-पूजन, ईशान व्रत, वृषभदान, अरुद्र-दर्शन (द. भारत), व्रत की पूर्णिमा, श्रीसत्यनारायण कथा-पूजा, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
9 जनवरी- स्नान-दान की पौषी पूर्णिमा, कौशिकी-स्नान (मिथिलांचल), शाकम्भरी नवरात्र-महापूजा पूर्ण, पुष्याभिषेक, रोकड़िया हनुमान मेला (बुरहानपुर), छेरछोरा (छत्तीसगढ़), अम्बाजी का प्राकट्योत्सव (गुजरात), प्रवासी भारतीय दिवस, माघ-स्नान प्रारंभ, त्रिवेणी संगम (प्रयाग) एवं दशाश्वमेध घाट (काशी) में स्नान महापुण्यदायक, माघ मेला शुरू (प्रयाग)
10 जनवरी- षोडशकारण मुष्ठिविधान व्रत प्रारंभ (दिग.जैन)
11 जनवरी- श्रीलालबहादुर शास्त्री स्मृति दिवस
12 जनवरी- सौभाग्य सुंदरी व्रत, संकटहरण श्रीगणेशचतुर्थी व्रत, श्रीगणेश-जन्मोत्सव (काशी), महामाघी चतुर्थी (उज्जयिनी), तिल चतुर्थी, सकट चौथ व्रत, श्रीगणेशावतार चतुर्थी स्वामी विवेकानंद जयंती (तारीख के अनुसार), राष्ट्रीय युवा दिवस
13 जनवरी- लोहड़ी (पंजाब)
14 जनवरी- मकर-संक्रान्ति रात्रि 12.57 बजे, धनु (खर) मास पूर्ण, भोगी (दक्षिण भारत), चेहल्लुम (मुस.)
15 जनवरी- मकर-संक्रान्ति का पुण्यकाल (पर्वकाल) सूर्योदय से सायं 4.57 बजे तक, खिचड़ी (उत्तर भारत), तिल संक्रान्ति, साहिब सप्तमी (जम्मू-कश्मीर), माघ बिहु (असम), पोंगल (द.भा.), तई पोंगल (केरल), तमिल नववर्षारंभ, कल्पवास प्रारंभ (प्रयाग), सूर्य उत्तरायण, पूजा-संकल्प में शिशिर ऋतु का प्रयोग आरंभ, भानु-सप्तमी, श्रीरामानंदाचार्य जयंती, थलसेना दिवस
16 जनवरी- कालाष्टमी व्रत, अष्टका श्राद्ध, मत्तुपोंगल (द.भा.)
17 जनवरी- अन्वष्टका श्राद्ध, भीष्म पितामह जयंती
18 जनवरी- आखिरी चहारशम्बाह (मुस.), व्यतिपात महापात दिन 11.31 से रात्रि 10.05 बजे तक
19 जनवरी- षट्तिला एकादशी व्रत, कश्मीरी पण्डितों का निर्वासन दिवस
20 जनवरी- प्रदोष व्रत, सूर्य सायन कुंभ राशि में रात्रि 9.41 बजे, तिल द्वादशी
21 जनवरी- मासिक शिवरात्रि व्रत, नरकनिवारण चतुर्दशी (मिथिलांचल), शिव चतुर्दशी (जम्मू-कश्मीर),रटन्तीकालिका पूजा (बंगाल), शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस, मेरु त्रयोदशी-ऋषभदेव निर्वाणोत्सव (जैन)
22 जनवरी- श्राद्ध की अमावस्या, यमतर्पण, तई अमावस्या (दक्षिण भारत)
23 जनवरी- स्नान-दान की सोमवती मौनी अमावस्या, ब्रह्मसावित्री व्रत, सोमवारी व्रत, द्वापरयुगादि तिथि, शहादत-ए-इमाम हसन (मुस.), नेताजी सुभाष जयंती, लब्धिविधान व्रत 5 दिन (दि.जै.), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
24 जनवरी- गुप्त शिशिर नवरात्र प्रारंभ, नवीन चंद्र-दर्शन
25 जनवरी- श्रीरामदेवपीर दूज (राज.)
26 जनवरी- गौरी तृतीया (जम्मू-कश्मीर), गोंतरी (पंजाब), गणतंत्र दिवस
27 जनवरी- वरदविनायक चतुर्थी व्रत, ढुण्ढिराज चतुर्थी (काशी), गणेश पूजा (बंगाल), त्रिपुरा चतुर्थी (जम्मू-कश्मीर)
28 जनवरी- वसन्तपंचमी, श्रीपंचमी, सरस्वती-लेखिनी पूजा (बंगाल), वागीश्वरी जयंती (काशी), श्रीश्यामसुंदरदेव का प्राकट्योत्सव एवं विवाहोत्सव (वृंदावन), दुर्वासा मेला (मथुरा), दशलक्षण व्रत 10 दिन एवं पुष्पांजलि व्रत 5 दिन (दिग.जैन), लाला लाजपत राय जयंती, स्कन्दषष्ठी व्रत
29 जनवरी- शीतला षष्ठी (बंगाल), दरिद्रताहरण षष्ठी
30 जनवरी- नर्मदा जयंती, अचला सप्तमी व्रत, सूर्यरथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी व्रत, संतान (पुत्र) सप्तमी व्रत, अद्वैत सप्तमी, महात्मा गांधी शहीद दिवस, सर्वोदय पक्ष (पखवारा) प्रारंभ
31 जनवरी- श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, भीष्माष्टमी, वैधृतिपात महापात प्रात: 5.36 से दिन 1.32 तक, श्रीगुरु हरिराय जयंती (सिख)
फरवरी सन् 2012
व्रत एवं पर्व
माघ शुक्ल नवमी से फाल्गुन शुक्ल सप्तमी तक
शक संवत् 1933
राष्ट्रीय माघ 12 से राष्ट्रीय फाल्गुन 10 तक
हिजरी सन् 1433
रवि उल अव्वल 8 से रवि उल आखिर 6 तक
1 फरवरी- श्रीमहानंदानवमी व्रत, श्रीहरसूब्रह्मदेव जयंती (चैनपुर-रोहतास), द्रोणनवमी, गुप्त शिशिर नवरात्र पूर्ण
2 फरवरी- माघी विजयादशमी (मिथिलांचल, मालवा), शल्य दशमी, श्रीराधादामोदर-प्राकट्योत्सव (वृंदावन, जयपुर), भक्त पुण्डरीक उत्सव (पंढरपुर), जयशंकर प्रसाद जयंती
3 फरवरी- जया एकादशी व्रत, भैमी एकादशी (बंगाल), रोहिणी व्रत (जैन)
4 फरवरी- एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव), भीष्म द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी, शालिग्राम द्वादशी, आमलकी द्वादशी, तिल द्वादशी, वाराह द्वादशी, सोपपदा द्वादशी, संतान द्वादशी व्रत, बाबे लालू की तीसरी चोटी (सारस्वत, खत्री)
5 फरवरी- प्रदोष व्रत, गुरु गोरखनाथ एवं विश्वकर्मा जयंती, श्रीनित्यानंद त्रयोदशी व्रतोत्सव, मरुस्थल मेला 3 दिन (जैसलमेर), रत्नत्रय व्रत 3 दिन (दिग.जैन), बारहवफात-ईद ए मिलाद (मुस.), Septuagesima Sunday (Christian)
6 फरवरी- यक्षिणी चतुर्दशी (जम्मू-कश्मीर), श्रीजिनेन्द्र रथयात्रा (जैन), स्वामी करपात्री की पुण्यतिथि
7 फरवरी- स्नान-दान-व्रत की माघी पूर्णिमा, ललिता महाविद्या जयंती, संत रविदास जयंती, माघ-स्नान पूर्ण, तई पूसम् (दक्षिण भारत), श्रवण बेलगोला उत्सव (जैन), श्रीगोपीनाथदेव-प्राकट्योत्सव (वृन्दावन,जयपुर), दाण्डारोपिणी पूर्णिमा, अग्नि-उत्सव (उड़ीसा), काव पूर्णिमा (जम्मू-कश्मीर), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), श्रीगोपीनाथदेव-प्राकट्योत्सव (वृन्दावन, जयपुर)
8 फरवरी- फाल्गुन में वाग्मती-स्नान महापुण्यप्रद (मिथिलांचल), हुरि अकदोह (जम्मू-कश्मीर), षोडशकारण मुष्ठिविधान व्रत पूर्ण (दिग.जैन), गुरु गोलवलकर जयंती
10 फरवरी- ईद-ए-मौलाद (मुस.)
11 फरवरी- संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति दिवस, बाबेलालू की चौथी चोटी (सारस्वत, खत्री)
12 फरवरी- श्रीमहाकालेश्वर नवरात्र प्रारंभ (उज्जयिनी), सर्वोदय पखवारा पूर्ण, भूदान दिवस, उर्स हजरत निजामुद्दीन औलिया (दिल्ली), व्यतिपात महापात सायं 7.50 से रात्रि 1.30 बजे तक
13 फरवरी- कुंभ-संक्रान्ति दिन 1.58 बजे, संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल प्रात: 7.34 बजे से, गोदावरी-स्नान, कल्पवास पूर्ण (प्रयाग), यशोदा माता जयंती, सरोजनी नायडू जयंती
14 फरवरी- श्रीनाथजी का पाटोत्सव (श्रीनाथद्वारा-राज.), अष्टका श्राद्ध, कालाष्टमी व्रत, Valentine’s Day
15 फरवरी- श्रीसीताष्टमी व्रत, अन्वष्टका श्राद्ध, बुधाष्टमी पर्व प्रात: 9.38 बजे तक (सूर्यग्रहणतुल्य), होराष्टमी (जम्मू-कश्मीर), वैक्कटाष्टमी (केरल)
16 फरवरी- समर्थ गुरु श्रीरामदास जयंती, स्वामी दयानंद सरस्वती जन्मतिथि, संत जलाराम निर्वाण तिथि
17 फरवरी- विजया एकादशी व्रत (स्मार्त)
18 फरवरी- विजया एकादशी व्रत (वैष्णव), वंजुली महाद्वादशी व्रत
19 फरवरी- प्रदोष व्रत, हेरथ-शिवरात्रि (जम्मू-कश्मीर), सूर्य सायन मीन राशि में दिन 11.49 बजे, सौर वसन्त ऋतु प्रारंभ, छत्रपति शिवाजी जयंती (आधुनिक मतानुसार), Quinquagesima (Shrove) Sunday (Christian)
20 फरवरी- महाशिवरात्रि व्रतोत्सव, गौरी-शंकर विवाहोत्सव, श्रीवैद्यनाथ जयंती, कृत्तिवासेश्वर-दर्शन (काशी), द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन-पूजन, श्रीमहाकालेश्वर नवरात्र पूर्ण (उज्जयिनी), स्वामी दयानंद बोधोत्सव, आर्यसमाज सप्ताह प्रारंभ, संत गाडगे महाराज जयंती (रजक समाज), लोधेश्वर दिवस (लोधी समाज), मेला नीलकण्ठ (गढ़वाल), शिव-चतुर्दशी व्रत
21 फरवरी- स्नान-दान-श्राद्ध की फाल्गुनी अमावस्या, शिव खप्पर पूजा, वटुक परमुजुन (जम्मू-कश्मीर), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
22 फरवरी- पुत्र-प्राप्ति हेतु 12 दिनों का पयोव्रत प्रारंभ, जनकपुर-परिक्रमा प्रारंभ (मिथिलांचल), कस्तूरबा गांधी एवं मौलाना आजाद स्मृति दिवस, Ash Wednesday (Christian)
23 फरवरी- नवीन चंद्र-दर्शन, फुलेरा दूज, श्रीरामकृष्ण परमहंस जयंती
24 फरवरी- मधुकतृतीया, पं. लेखराम जयंती
25 फरवरी- वरदविनायक चतुर्थी व्रत, संत चतुर्थी (उड़ीसा), मनोरथ चतुर्थी व्रत, अविघ्नकर चतुर्थी व्रत, अवतार मेहेरबाबा जन्मोत्सव, वैधृति महापात प्रात: 8.54 से दिन 2.24 बजे तक
26 फरवरी- आर्य समाज सप्ताह पूर्ण, वीर सावरकर स्मृति दिवस
27 फरवरी- स्कन्दषष्ठी व्रत, चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस
28 फरवरी- गोरूपिणी षष्ठी (बंगाल), राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, कमला नेहरू एवं डा. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति दिवस
29 फरवरी- कामदा सप्तमी व्रत, कल्याण सप्तमी, कौमुदी सप्तमी, अट्ठाई प्रारंभ (जैन), होलाष्टक प्रारंभ (शुभ कार्यों में वर्जित), मतांतर से कल प्रारंभ
मार्च सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2068-69
फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से चैत्र शुक्ल अष्टमी तक
शक संवत् 1933-34
राष्ट्रीय फाल्गुन 11 से राष्ट्रीय चैत्र 11 तक
हिजरी सन् 1433
रवि उल आखिर 7 से जमादि उल अव्वल 7 तक
1 मार्च- श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, तैलाष्टमी, रोहिणी व्रत (जैन)
2 मार्च- आनन्द नवमी, लट्ठमार होली (बरसाना-मथुरा)
3 मार्च- लट्ठमार होली (नन्दगांव-मथुरा), मेला खाटू श्याम 3 दिन (राज.)
4 मार्च- आमलकी (आंवला) एकादशी व्रत, रंगभरी एकादशी, श्रीकाशीविश्वनाथ शृंगार दिवस (वाराणसी), लट्ठमार होली (श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा), अन्तर्गृही परिक्रमा प्रारंभ (जनकपुर)
5 मार्च- गोविंद द्वादशी, नृसिंह द्वादशी व्रत, श्यामबाबा द्वादशी, श्रीजगन्नाथ दर्शन-यात्रा, पुष्य-नक्षत्रयुता जया महाद्वादशी, ग्यारहवीं शरीफ (मुस.)
6 मार्च- भौम-प्रदोष व्रत (ऋणमोचन हेतु प्रशस्त), नन्द त्रयोदशी व्रत, होलिकोत्सव (रमणरेती-वृन्दावन)
7 मार्च- महेश्वर व्रत, सर्वार्तिहर व्रत, चौमासी चौदस (जैन), पूर्णिमा व्रत, हुताशनी पूर्णिमा, होलिका-दहन, चौमासी प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
8 मार्च- स्नान-दान की फाल्गुनी पूर्णिमा, होली-रंगोत्सव (धुलैण्डी), दोलयात्रा, करिदिन, चैतन्य महाप्रभु जयंती, सायं चतु: षष्ठी देवी-यात्रा (काशी), गणगौर पूजा प्रारंभ (राज.), महिला दिवस, जनकपुर- परिक्रमा पूर्ण, सिन्दूरार्पण- पातरिदान (मिथिलांचल), Purim (Jewish)
9 मार्च- होली एवं सप्तडोरक बंधन (मिथिलांचल), रति-काम महोत्सव, वसंतोत्सव, होला मेला (श्रीआनंदपुरसाहिब, पंजाब), षोडशकारण व्रत प्रारंभ (दिग.जैन), व्यतिपात महापात प्रात: 8.32 से दिन 12.51 बजे तक,
10 मार्च- भइया दूज, दम्पत्ति टीका, चित्रगुप्त पूजा, संत तुकाराम जयंती
11 मार्च- संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत, छत्रपति शिवाजी जन्मतिथि
12 मार्च- श्रीपंचमी, रंगपंचमी, फाग महोत्सव (उज्जयिनी), नौचण्डी मेला अष्टमी तक
13 मार्च- श्रीएकनाथ षष्ठी, वृद्ध अंगारक पर्व (काशी में बुढ़वा मंगल), थाल भरुण (जम्मू-कश्मीर)
14 मार्च- शीतला सप्तमी, मीन-संक्रान्ति प्रात: 10.50 बजे, संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल सायं 5.14 बजे तक, पूजा-संकल्प में प्रयोजनीय वसन्त ऋतु प्रारंभ, मीन (खर) मास प्रारंभ-शुभ कार्यों में वर्जित, गोदावरी-स्नान, सिलाहों की सप्तमी (पंजाब), चैत्र के हर बुधवार को श्रीचिन्तामणिगणेश दर्शन-यात्रा (उज्जयिनी), सोन्थ (जम्मू-कश्मीर)
15 मार्च- शीतलाष्टमी-बसौड़ा (बासी भोजन), संतानाष्टमी, अष्टका श्राद्ध, कालाष्टमी व्रत, श्रीऋषभदेव जन्मोत्सव एवं दीक्षा दिवस, वर्षीतप प्रारंभ (जैन), विश्व विकलांग एवं उपभोक्ता संरक्षण दिवस, मा. कांशीराम जयंती
16 मार्च- वाराह नवमी, अन्वष्टका श्राद्ध
17 मार्च- दशमाता व्रत
18 मार्च- पापमोचनी एकादशी व्रत, मां कर्माबाई जयंती (साहू समाज)
19 मार्च- सोम-प्रदोष व्रत
20 मार्च- मासिक शिवरात्रि व्रत, वारुणी पर्व प्रात: 6.54 से सायं 5.32 बजे तक, गंगा-वरुणा संगम में स्नान (वाराणसी), श्रीआदिकेशव दर्शन-पूजन (काशी), मधुकृष्ण त्रयोदशी, रंगतेरस, सूर्य सायन मेष राषि में प्रात: 10.46 बजे, वसन्त सम्पात्, महाविषुव दिवस, सूर्य उत्तरी गोलाद्र्ध में, करिदिन, मां हिंगलाज पूजा
21 मार्च- रुद्रतीर्थ-स्नान, केदार चतुर्दशी (काशी), राष्ट्रीय (शालिवाहन) शक सम्वत् 1934 प्रारंभ, चित्र चतुर्दशी (जम्मू-कश्मीर), वैधृति महापात दिन 12.05 से सायं 5.07 बजे तक, विश्व वन दिवस, Jamshedi Navroj (Parsi)
22 मार्च- स्नान-दान-श्राद्ध की चैत्री अमावस्या, विक्रम सम्वत् (चान्द्रवर्ष) 2068 पूर्ण, विश्व जलसंरक्षण दिवस, थाल भरुण (जम्मू-कश्मीर), लब्धिविधान व्रत 5 दिन (दिग.जैन), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
23 मार्च- विश्वावसु नामक विक्रम सम्वत्सर 2069 प्रारंभ, नवसंवत्सरोत्सव, ध्वजारोहण, नवपंचांगफल-श्रवण, वासन्तिक नवरात्र शुरू, कलश (घट) स्थापना, तिलक व्रत, विद्या व्रत, आरोग्य व्रत, गुडी पड़वा (महाराष्ट्र), डा. हेडगेवार जयंती, गौतम ऋषि जयंती, आर्यसमाज स्थापना दिवस, अभ्यंग स्नान, भगतसिंह- राजगुरु-सुखदेव शहीद दिवस
24 मार्च- नवीन चंद्र-दर्शन, चैती चाँद-झूलेलाल जयंती (सिंधी), बालेन्दु-पूजन, रेमन्त-पूजन (मिथिलांचल), सिंधारा दूज, अक्कलकोट के श्री स्वामी समर्थ महाराज का जन्मोत्सव (महाराष्ट्र), अन्तर्राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन दिवस
25 मार्च- गणगौरी तीज व्रतोत्सव, गौरी तृतीया, सौभाग्यसुंदरी व्रत, मनोरथ तृतीया व्रत, गौरी दोलोत्सव, अरुंधती व्रत, मत्स्यावतार जयंती, सरहुल (बिहार-झारखण्ड), जंगत्रय (जम्मू-कश्मीर), गणेशशंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस
26 मार्च- वरदविनायक चतुर्थी व्रत, दमनक चतुर्थी
27 मार्च- श्रीपंचमी, लक्ष्मी-पूजा, श्रीरामराज्याभिषेक दिवस, हयव्रत, अनन्तनाग पंचमी (जम्मू-कश्मीर), पशुपतीश्वर-दर्शन (काशी), दशलक्षण व्रत 10 दिन एवं पुष्पांजलि व्रत 5 दिन (दिग.जैन), मीनावतार (मीणा समाज)
28 मार्च- चैती छठ का खरना (मिथिलांचल), स्कन्दषष्ठी व्रत, रोहिणी व्रत (जैन)
29 मार्च- सूर्यषष्ठी व्रत (चैती छठ), यमुना जयंती, वासंती दुर्गापूजा-बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी (मिथिलांचल), नवपद ओली प्रारंभ (श्वेत.जैन)
30 मार्च- वासंती दुर्गापूजा प्रारंभ-पत्रिका प्रवेश (मिथिलांचल), महासप्तमी व्रत, महानिशा पूजा, भास्कर सप्तमी, सूर्यदमनक पूजा, कालरात्रि सप्तमी
31 मार्च- श्रीदुर्गा-महाष्टमी व्रत, अशोकाष्टमी (बंगाल), श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत एवं अन्नपूर्णा माता की परिक्रमा (काशी), सांईबाबा उत्सव प्रारंभ (शिरडी), मेला मनसादेवी (हरिद्वार), मेला बहुफोर्ट (जम्मू), सम्राट अशोक जयंती
अप्रैल सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
चैत्र शुक्ल नवमी से वैशाख शुक्ल नवमी तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय चैत्र 12 से राष्ट्रीय वैशाख 10 तक
हिजरी सन् 1433
जमादि उल अव्वल 8 से जमादि उल आखिर 8 तक
1 अप्रैल- श्रीरामनवमी व्रतोत्सव, श्रीरामजन्मभूमि दर्शन एवं परिक्रमा (अयोध्या), तारा महाविद्या जयंती, श्रीदुर्गा-महानवमी, नवरात्र व्रत पूर्ण, भगवती उमा (शिवा) जयंती (जम्मू-कश्मीर), स्वामी नारायण जयंती (अक्षरधाम),जवारे विसर्जन दिन 2.07 बजे के बाद से, त्रिशूलिनी पूजा (मिथिलांचल), Palm Sunday (Christian)
2 अप्रैल- चैत्री विजयादशमी-अपराजिता पूजा (मिथिलांचल), दशहरा (मालवा), धर्मराज दशमी, सांईबाबा उत्सव पूर्ण (शिरडी)
3 अप्रैल- कामदा एकादशी व्रत, श्रीलक्ष्मीनारायण दोलोत्सव, फूलडोल ग्यारस, श्रीबांकेबिहारी का फूलबंगला बनना शुरू (वृंदावन), श्रीवल्लभाचार्य बधाई गायन प्रारंभ, व्यतिपात महापात रात्रि 9.45 से देर रात 2.38 बजे तक
4 अप्रैल- श्रीविष्णु-दमनक द्वादशी, अनंग त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, मतांतर से श्रीमहावीर जयंती (जैन), श्यामबाबा द्वादशी, रत्नत्रय व्रत 3 दिन (दिग.जैन)
5 अप्रैल- श्रीमहावीर जयंती, शिवदमनक चतुर्दशी, श्रीहाटकेश्वर जयंती, श्रीनृसिंह दोलोत्सव, एकलिंग तिथीश पूजन प्रारंभ (राज.), बालासुंदरी मेला
6 अप्रैल- व्रत-स्नान-दान की चैत्री पूर्णिमा, श्रीहनुमान जयंती महोत्सव (संकटमोचन मंदिर-काशी, सालासर एवं मेंहदीपुर बालाजी-राजस्थान तथा दक्षिण भारत), सर्वदेव-दमनकोत्सव, श्रील श्यामानंद प्रभु का आविर्भावोत्सव, छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि, सिद्धाचल यात्रा (जैन), वैशाख स्नान-नियम प्रारंभ, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), Good Friday (Christian)
7 अप्रैल- वैशाख एवं ज्येष्ठ में शिवलिंग पर जल से भरा अर्घा तथा प्यासों के लिए पौसरा (प्याऊ) लगवायें, कच्छपावतार जयंती, विश्व स्वास्थ्य दिवस, Easter Saturday (Christian), Pesach (Jewish)
8 अप्रैल- आशा द्वितीया व्रत (आसो दूज), Easter Sunday (Christian)
9 अप्रैल- संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत
10 अप्रैल- सती अनुसूया जयंती, वैशाख के प्रत्येक मंगलवार को श्रीमंगलनाथ दर्शन-यात्रा (उज्जयिनी)
11 अप्रैल- श्रीपंचमी (जम्मू-कश्मीर)
12 अप्रैल- कोकिलाषष्ठी (मिथिलांचल)
13 अप्रैल- कालाष्टमी व्रत, मेष-संक्रान्ति सायं 7.19 बजे, संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल मध्याह्न से सूर्यास्त तक, मीन (खर) मास समाप्त, शर्करा सप्तमी एवं सतुआइन संक्रान्ति (मिथिलांचल), चड़क पूजा (बंगाल), कल्पवास प्रारंभ (हरिद्वार), जलियांवाला बाग दिवस, आर्यभट्ट जयंती, शीतलाष्टमी (बसौड़ा), वैशाखी उत्सव (पंजाब)
14 अप्रैल- प्राचीन मतानुसार बसौड़ा, बंगाली नववर्ष 1419 शुरू, जूड़शीतल (मिथिलांचल), विषु (केरल), डा. अम्बेडकर जयंती, बिहाग बिहु (असम)
15 अप्रैल- प्राचीन गणनानुसार चंडिका नवमी व्रत, वैधृति महापात दिन 1.57 से सायं 7.24 बजे तक, Low Sunday (Christian)
16 अप्रैल- वरूथिनी एकादशी व्रत (स्मार्त), श्रीवल्लभाचार्य महाप्रभु जयंती, श्रीवल्लभ सम्वत् 535 प्रारंभ, पंचकोशी-पंचेशानि यात्रा प्रारंभ (उज्जयिनी)
17 अप्रैल- वरूथिनी एकादशी व्रत (वैष्णव), डा.राधाकृष्णन स्मृति दिवस
18 अप्रैल- प्रदोष व्रत, तात्याटोपे स्मृति दिवस, विश्व पुरातत्व संरक्षण दिवस, श्रीगुरु अंगददेव एवं तेगबहादुर जयंती (सिख)
19 अप्रैल- मासिक शिवरात्रि व्रत, सूर्य सायन वृष राशि में रात्रि 9.43 बजे, सौर ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ, अक्कलकोट के श्रीस्वामी समर्थ की महासमाधि तिथि
20 अप्रैल- श्राद्ध की अमावस्या
21 अप्रैल- स्नान-दान की शनैश्चरी वैशाखी अमावस्या, शनिदेव का दर्शन एवं तैलाभिषेक (त्रिवेणी-नवग्रह मंदिर उज्जयिनी, कोकिलावन-मथुरा), पंचकोसी-पंचेशानि यात्रा पूर्ण तथा अष्टाविंशतितीर्थ यात्रा(उज्जयिनी), शुकदेव मुनि जयंती, सतुआई अमावस, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
22 अप्रैल- नवीन चंद्र-दर्शन, महर्षि पाराशर जयंती, देवदामोदर तिथि (असम), वसुन्धरा दिवस
23 अप्रैल- प्राचीन मतानुसार परशुराम जयंती, बाबू कुंअर सिंह जयंती (बिहार-झारखण्ड)
24 अप्रैल- अक्षय तृतीया, चंदनयात्रा (वैष्णव), त्रेतायुगादि तिथि, परशुराम जयंती, मातंगी महाविद्या जयंती, श्रीबांकेबिहारी के वार्षिक चरण-दर्शन, त्रिलोचन-दर्शन (काशी), वर्षीतप-पारणा (श्वेत.जैन), रोहिणी व्रत (जैन)
25 अप्रैल- वरदविनायक चतुर्थी व्रत, बगलामुखी जयंती (दतिया)
26 अप्रैल- आद्य शंकराचार्य जयंती, आद्य शंकर सम्वत् 2519 प्रारंभ, सूरदास जयंती 534 वीं, सोमनाथ प्रतिष्ठा दिवस
27 अप्रैल- श्रीरामानुजाचार्य जयंती, चंदन छठ (बंगाल), स्कन्दषष्ठी व्रत
28 अप्रैल- श्रीगंगा सप्तमी-गंगा जयंती, मध्याह्न में गंगा-पूजा, विजया सप्तमी (जम्मू-कश्मीर)
29 अप्रैल- श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, बगलामुखी महाविद्या जयंती, व्यतिपात महापात प्रात: 4.14 से 10.38 बजे तक
30 अप्रैल- सीतानवमी व्रत, श्रीजानकी जयंती महोत्सव, मैथिली दिवस
मई सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
वैशाख शुक्ल दशमी से ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय वैशाख 11 से राष्ट्रीय ज्येष्ठ 10 तक
हिजरी सन् 1433
जमादि उल आखिर 9 से रज्जब 9 तक
1 मई- श्रमिक दिवस, श्रीमहावीर स्वामी कैवल्य-ज्ञान कल्याणक (जैन)
2 मई- मोहिनी एकादशी व्रत, लक्ष्मीनारायण एकादशी (उड़ीसा), श्रीहित हरिवंशचंद्र जयंती (वृंदावन), श्रीहित संवत् 539 प्रारंभ, नारद एकादशी-डुमटबल यात्रा (कश्मीर), विजया एकादशी व्रत (मिथिलांचल), श्रमण चतुर्विध संघ स्थापना दिवस (श्वेत.जैन), श्रीगुरु अर्जुनदेव जयंती (सिख)
3 मई- प्रदोष व्रत, एकादशी व्रत (निम्बार्क), रुक्मिणी द्वादशी, परशुराम द्वादशी, मधुसूदन द्वादशी (मिथिलांचल), श्यामबाबा द्वादशी, मीनाक्षी कल्याणम्
4 मई- नृसिंह चतुर्दशी व्रत, नृसिंहावतार जयंती महोत्सव, छिन्नमस्ता महाविद्या जयंती, ओंकरेश्वर दर्शन-यात्रा 2 दिन
5 मई- श्रीआद्यशंकराचार्य कैलास-गमन, श्रीगणेश चतुर्दशी (जम्मू-कश्मीर), पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण व्रत-कथा, कूर्मावतार जयंती, गन्धेश्वरी पूजा (बंगाल), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), सिद्धवट यात्रा (उज्जयिनी)
6 मई- स्नान-दान की वैशाखी पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, बुद्ध परिनिर्वाण सम्वत् 2556 प्रारंभ, पीपल पूनम, श्रीराधारमणदेव-प्राकट्योत्सव (वृंदावन), वृन्दावन-विहार, शिप्रा-स्नान (उज्जयिनी), यमराज के निमित्त जलकुंभ-दान, वैशाख स्नान पूर्ण, पुष्करादेवी जयंती, मोतीलाल नेहरू जयंती, जिनवरव्रत प्रारंभ (जैन)
7 मई- देवर्षि नारद जयंती, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती (तारीखानुसार)
8 मई- रेडक्रास दिवस
9 मई- संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत, मां आनन्दमयी जयंती, गोपालकृष्ण गोखले जयंती
10 मई- वैधृति महापात सायं 4.32 से रात्रि 12.15 बजे तक
11 मई- संत तारण तरण गुरुपर्वी
12 मई- कालाष्टमी व्रत, परिचारिका (नर्स) दिवस
13 मई- शीतलाष्टमी-बसौड़ा, त्रिलोकीनाथाष्टमी (बंगाल), Mother’s Day, Rogation Sunday (Christian)
14 मई- वृषभ-संक्रान्ति सायं 4.11 बजे, संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल प्रात: 9.47 से सायं 4.11 बजे तक, पूजा-संकल्प में प्रयोजनीय ग्रीष्मऋतु प्रारंभ, कल्पवास पूर्ण (हरिद्वार)
15 मई- विश्व परिवार दिवस
16 मई- अपरा (अचला) एकादशी व्रत, जलक्रीड़ा एकादशी (उड़ीसा), भद्रकाली ग्यारस (पंजाब)
17 मई- रानी अहिल्याबाई जयंती, Holy Thursday (Christian)
18 मई- प्रदोष व्रत, त्रिदिवसीय वटसावित्री व्रत प्रारंभ (उत्तर भारत)
19 मई- मासिक शिवरात्रि व्रत, सावित्री चतुर्दशी (बंगाल)
20 मई- स्नान-दान-श्राद्ध की ज्येष्ठी अमावस्या, वटसावित्री अमावस्या (बरगदाही अमावस), भावुका अमावस, करिदिन, शनि जयंती, फलहारिणी कालिका पूजा (बंगाल), भारत के पूर्वोत्तर भाग में दृश्य खण्डग्रास सूर्यग्रहण, सिलीगुड़ी-प्रात: 4.47 से 4.52, दार्जलिंग- प्रात: 4.46 से 4.52, कूचबिहार- प्रात: 4.44 से 4.51 बजे तक ग्रहण दिखेगा, सूर्य सायन मिथुन राशि में रात्रि 8.47 बजे, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), Ascension Sunday (Christian)
21 मई- 10 दिन का गंगा दशहरा-स्नान प्रारंभ (दशाश्वमेध घाट, वाराणसी), करवीर व्रत, राजीव गांधी स्मृति दिवस, आतंकवाद-विरोध दिवस
22 मई- नवीन चंद्र-दर्शन, राजा राममोहन राय जयंती, रोहिणी व्रत (जैन)
23 मई- रम्भातृतीया व्रत, ख्वाजा का उर्स शुरू (अजमेर), व्यतिपात महापात दिन 3.42 बजे से, श्रीगुरु अमरदास जयंती (सिख)
24 मई- वरदविनायक चतुर्थी व्रत, महाराणा प्रताप जयंती, व्यतिपात महापात प्रात: 8.19 बजे तक 25 मई- उमा चतुर्थी (बंगाल, उड़ीसा), श्रीगुरु अर्जुनदेव शहीदी (सिख), Zarthost-no-Diso (Parsi)
26 मई- महादेव-विवाह (उड़ीसा), श्रुति पंचमी (जैन), स्कन्दषष्ठी व्रत
27 मई- अरण्यषष्ठी, विंध्यवासिनी महापूजा, जमाई षष्ठी (बंगाल), शीतला षष्ठी (उड़ीसा), पं. नेहरू स्मृति दिवस, Whit Sunday Pentecost (Christian), Shabuoth (Jewish)
28 मई- बटुकभैरव जयंती (काशी), बड़पूजा (भिण्ड), वीर सावरकर जयंती
29 मई- श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, धूमावती महाविद्या जयंती, ज्येष्ठाष्टमी (जम्मू-कश्मीर),मेला क्षीर भवानी (कश्मीर),शुक्लादेवी की पूजा
30 मई- श्रीमहेशनवमी (माहेश्वरी समाज), प्राचीन गणनानुसार गंगा-दशहरा
31 मई- दृश्यगणितानुसार गंगा-दशहरा, निर्जला एकादशी व्रत (स्मार्त), श्रीकाशीविश्वनाथ कलशयात्रा दिवस, तम्बाकू-धूम्रपान निषेध दिवस
जून सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी से आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय ज्येष्ठ 11 से राष्ट्रीय आषाढ़ 9 तक
हिजरी सन् 1433
रज्जब 10 से शाबान 9 तक
1 जून- निर्जला एकादशी व्रत (वैष्णव), चम्पक द्वादशी (बंगाल), त्रिविक्रम द्वादशी (मिथिलांचल), श्यामबाबा द्वादशी महोत्सव, मेला खाटूश्यामजी (राज.), श्रीराम द्वादशी, रुक्मिणी विवाह (उड़ीसा), त्रिस्पृशा महाद्वादशी
2 जून- शनि-प्रदोष व्रत, छत्रपति शिवाजी की राज्याभिषेक तिथि, शिवराज शक सम्वत् 339 प्रारंभ, वटसावित्री व्रत 3 दिन (मालवा, गुजरात, दक्षिण भारत), गौतमेश्वर दर्शन-यात्रा (काशी)
3 जून- चम्पक चतुर्दशी (बंगाल), पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण व्रत-कथा, Trinity Sunday (Christian)
4 जून- स्नान-दान की ज्येष्ठी पूर्णिमा, वटसावित्री पूर्णिमा, देव-स्नान पूर्णिमा (बंगाल, उड़ीसा), बिल्वत्रिरात्र व्रत प्रारंभ, सरयू जयंती (अयोध्या), कबीर जयंती, जिनवर व्रत पूर्ण (जैन), हजरत अली जन्मदिवस (मुस.), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
5 जून- विश्व पर्यावरण दिवस, गुरु गोलवलकर स्मृति दिवस
6 जून- सूर्य-शुक्र समागम (अन्तरिक्ष में अद्भुत खगोलीय घटना)
7 जून- संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत, Corpus Christi (Christian)
8 जून- नागपूजा (बंगाल), कोकिला पंचमी (जैन)
9 जून- बिरसा मुण्डा शहीद दिवस (झारखण्ड)
10 जून- भानु-सप्तमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य फलदायक), दृष्टिदान संकल्प दिवस
11 जून- कालाष्टमी व्रत, भलभलाष्टमी, बोहराष्टमी, शीतलाष्टमी (बसौड़ा)
12 जून- प्राचीन गणनानुसार शीतलाष्टमी-बसौड़ा, इन्द्राणी पूजा
13 जून- ऊधम सिंह शहीद दिवस
14 जून- मिथुन-संक्रान्ति रात्रि 10.46 बजे, संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल मध्याह्न से सूर्यास्त तक, राजस संक्रान्ति (उड़ीसा)
15 जून- योगिनी एकादशी व्रत, देवरहा बाबा समाधि दिवस
16 जून- शनि-प्रदोष व्रत (संतान-सुख हेतु प्रशस्त)
17 जून- मासिक शिवरात्रि व्रत, Father’s Day
18 जून- सोमवारी व्रत (मिथिलांचल), रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस (झांसी), रोहिणी व्रत (जैन), शब-ए-मिराज (मुस.), पाक्षिक
प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
19 जून- स्नान-दान-श्राद्ध की आषाढ़ी अमावस्या, भौमवती अमावस-गंगास्नान करोड़ों सूर्यग्रहणतुल्य फलदायक, हलहारिणी अमावस, वंशवद्र्धक अमावस्या व्रत
20 जून- गुप्त आषाढ़ी (ग्रीष्म) नवरात्र प्रारंभ (मिथिलांचल), नवसंवत्सर प्रारंभ (कच्छ), सूर्य सायन कर्क राशि में शेषरात्रि 4.40 बजे, सौर वर्षा ऋतु प्रारंभ
21 जून- नवीन चंद्र-दर्शन, श्रीजगन्नाथ-सुभद्रा-बलराम रथयात्रा (पुरी), मनोरथ द्वितीया व्रत, स्वयंसिद्ध मुहूर्त
22 जून- श्रीवल्लभाचार्य-नित्यलीलावास, गुण्डीचा महोत्सव (पुरी), कामाख्या देवी की अम्बुवाची प्रवृत्ति (असम)
23 जून- वरदविनायक चतुर्थी व्रत, डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस
24 जून- हैरा पंचमी (उड़ीसा), द्वारकाधीश पाटोत्सव (कांकरोली), रानी दुर्गावती बलिदान दिवस
25 जून- स्कन्दषष्ठी व्रत, कर्दमषष्ठी (बंगाल), कसुंबा षष्ठी (गुजरात), कामाख्या अम्बुवाची निवृत्ति (असम), श्रीमहावीर स्वामी च्यवन कल्याणक-अढ़ाई महोत्सव प्रारंभ, चौमासी अष्टाह्निका (अट्ठाई) प्रारंभ (जैन), सांई टेऊँराम जयंती
27 जून- श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, परशुरामाष्टमी (उड़ीसा), बुधाष्टमी पर्व (सूर्यग्रहण के समान), खर्ची पूजा (त्रिपुरा), महिषघ्नी व्रत, हार अष्टमी (जम्मू-कश्मीर), मधुमेह जागृति दिवस
28 जून- भड्डली नवमी, कन्दर्प नवमी, हार नवमी-शारिका जयंती एवं मेला शरीफ भवानी (कश्मीर), गुप्त आषाढ़ी नवरात्र पूर्ण
29 जून- आशा दशमी, गिरिजा पूजा, सोपपदा दशमी, पुनर्यात्रा-उल्टा रथ (उड़ीसा)
30 जून- श्रीहरि (देव) शयनी एकादशी व्रत, रविनारायण एकादशी (उड़ीसा), पंढ़रपुर यात्रा (महाराष्ट्र), रात्रि में श्रीविष्णु-शयनोत्सव
जुलाई सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
आषाढ़ शुक्ल द्वादशी से श्रावण शुक्ल त्रयोदशी तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय आषाढ़ 10 से राष्ट्रीय श्रावण 9 तक
हिजरी सन् 1433
शाबान 10 से रमजान 11 तक
1 जुलाई- एकादशी व्रत का पारण प्रात: 9.38 बजे तक, प्रदोष व्रत, चातुर्मास व्रत-नियम प्रारंभ, श्रीकृष्ण द्वादशी, वामन-पूजन, हार द्वादशी (जम्मू-कश्मीर), श्यामबाबा द्वादशी, वासुदेव द्वादशी (मिथिलांचल), जयापार्वती व्रतारंभ (गुजरात), Doctor’s Day
2 जुलाई- शिव-शयन चतुर्दशी (उड़ीसा), मेला ज्वालामुखी (कश्मीर), शीलचतुर्दशी-कर्मनिर्जर व्रत (जैन), चौमासी चौदस-जैनियों का चातुर्मास व्रत एवं नियम प्रारंभ, सांईबाबा उत्सव प्रारंभ (शिरडी)
3 जुलाई- स्नान-दान-व्रत की आषाढ़ी पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा महोत्सव, व्यास-पूजन, मुड़िया पूनम-गोवद्र्धन परिक्रमा (ब्रज), श्रील सनातन गोस्वामी का तिरोभाव दिवस, दक्षिणामूर्ति पूजन, कनखल-कर्णघंटा में स्नान, संन्यासियों का चातुर्मास प्रारंभ, कोकिला व्रत प्रारंभ, वायु-परीक्षा दिवस, तेरापंथ स्थापना दिवस (जैन), सांईबाबा उत्सव पूर्ण (शिरडी), बौद्धों का धर्मचक्र-प्रवर्तन दिवस (सारनाथ), मैथिल साल 1420 शुरू, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
4 जुलाई- स्वामी विवेकानंद स्मृति दिवस, सावन मास-शिवार्चन शुरू, सावन में चातुर्मास के व्रती साग न खायें, वीर शासन जयंती (दिग.जैन)
5 जुलाई- अशून्यशयन व्रत, हिंडोला प्रारंभ, जयापार्वती व्रत पूर्ण, श्रीगुरु हरगोबिन्द जयंती (सिख)
6 जुलाई- संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत, पूर्वरात्रि में शब-ए-बारात (मुस.), श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती
8 जुलाई- नागपंचमी (बंगाल, मरुस्थल), मौना पंचमी-मनसादेवी का उत्थापन एवं पूजन तथा मधुश्रावणी पूजा प्रारंभ, भैय्या पंचमी, कोकिला पंचमी (जैन), सावन में प्रत्येक रविवार को गभस्तीश्वर दर्शन-पूजन (काशी)
9 जुलाई- सावन का प्रथम सोमवार व्रत, गौरी-शंकर की पूजा, रुद्राभिषेक
10 जुलाई- सावन के प्रत्येक मंगलवार को भौम व्रत, मंगलागौरी तथा दुर्गाजी और संकटमोचन श्रीहनुमान का दर्शन-पूजन (काशी), शीतला सप्तमी (उड़ीसा), अवतार मेहेरबाबा महामौन पर्व
11 जुलाई- कालाष्टमी व्रत, बुधाष्टमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य), विश्व जनसंख्या दिवस, श्यामसुंदरदास जयंती, केर पूजा (त्रिपुरा)
12 जुलाई- कौमारी पूजा नवमी
14 जुलाई- कामिका एकादशी व्रत, व्यतिपात महापात शेषरात्रि 4.02 बजे से
15 जुलाई- तिथिवासर प्रात: 10.21 बजे तक, महाव्यतिपात दिन-रात, एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव), रोहिणी व्रत (जैन)
16 जुलाई- सावन-सोमवार व्रत, सोम-प्रदोष व्रत, महाव्यतिपात प्रात: 6.42 बजे तक, कर्क-संक्रान्ति प्रात: 9.35 बजे, संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल सूर्योदय से प्रात: 9.35 बजे तक, सूर्य दक्षिणायन, अयन संक्रान्ति के बाद 3 दिनों तक शुभ कार्य वर्जित, पूजा-संकल्प में प्रयोजनीय वर्षा ऋतु प्रारंभ, मनसा पूजा प्रारंभ (बंगाल)
17 जुलाई- मासिक शिवरात्रि व्रत
18 जुलाई- श्राद्ध की अमावस्या, दीप पूजा, आदि अमावस्या (द.भा.), कर्कट पूजा (केरल), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
19 जुलाई- स्नान-दान की श्रावणी अमावस्या, हरियाली अमावस, चितलगी अमावस्या (उड़ीसा), स्वामी अखण्डानन्द जयंती
20 जुलाई- नवीन चंद्र-दर्शन, महालक्ष्मी-पूजा, नक्तव्रत प्रारंभ
21 जुलाई- स्वामी करपात्री जयंती, रमजान-रोजा शुरू (मुस.), पीपल वृक्ष के नीचे श्रीहनुमान-पूजन, सिंधारा दूज
22 जुलाई- हरियाली तीज (छोटी तीज), मधुस्रवा तृतीया व्रत (मिथिलांचल), स्वर्णगौरी व्रत, झूला-सेवा शुरू, सकृत व्रत, श्रीबांकेबिहारी स्वर्णहिण्डोले में (वृंदावन), मणिपर्वत-झूला उत्सव (अयोध्या), ठकुराइन जयंती, वरदविनायक चतुर्थी व्रत, दूर्वा गणपति व्रत, मैथिलीशरण गुप्त जयंती
23 जुलाई- नागपंचमी (मध्याह्नव्यापिनी पंचमी में), गुड़िया पर्व, तक्षक-पूजन, श्रीहनुमान जी का ध्वजारोहण, कुश्ती-दंगल, जाग्रतगौरी पंचमी (उड़ीसा), नागकूप यात्रा (काशी), गोगोथधो (सिन्धी), श्रीनागचन्दे्रश्वर का वार्षिक दर्शन (उज्जयिनी), चौरसिया समाज का उत्सव दिवस, श्रमणतप प्रारंभ (जैन), सावन-सोमवार व्रत, लोकमान्य तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती, श्रीगुरु हरकिशन जयंती (सिख)
24 जुलाई- वर्ण-शृयाल षष्ठी, लुण्ठन षष्ठी (बंगाल), कल्कि अवतार तिथि, रांधण छठ (गुजरात), मतान्तर से देश के कुछ अंचलों में नागपंचमी
25 जुलाई- शीलसप्तमी (सिन्धी), मोक्ष सप्तमी (दिग. जैन), गोस्वामी तुलसीदास जयंती
26 जुलाई- श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, मेला नयनादेवी-चिंतपूर्णी-चामुण्डा (हिमाचल)
27 जुलाई- वरदलक्ष्मी व्रत, नकुल नवमी, बगीचा नवमी (पुष्टिमार्ग), वैधृति महापात दिन 3.20 से रात्रि 12.41 बजे तक
28 जुलाई- अक्षय-कलश दशमी (जैन), Tishabead (Jewish)
29 जुलाई- पवित्रा एकादशी व्रत, पवित्रा ग्यारस, झूलनयात्रा प्रारंभ (गौड़ीय वैष्णव), लालजी चालीहो (सिन्धी)
30 जुलाई- सावन-सोमवार व्रत, सोम-प्रदोष व्रत, पवित्रा बारस, श्रीविष्णु-पवित्रारोपण, श्रीधर द्वादशी, श्रावण द्वादशी (कश्मीर), श्यामबाबा द्वादशी
31 जुलाई- आखेटक त्रयोदशी (उड़ीसा), शिवपवित्रारोपण चतुर्दशी
रविव्रत (दिग.जैन) जुलाई- 1, 8, 15, 22, 29
उज्जयिनी में श्रीमहाकाल की सवारी (सावन में) जुलाई- 9, 16, 23, 30
अगस्त सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
श्रावण शुक्ल चतुर्दशी से अधिक भाद्रपदी पूर्णिमा तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय श्रावण 10 से राष्ट्रीय भाद्रपद 9 तक
हिजरी सन् 1433
रमजान 12 से शव्वाल 12 तक
1 अगस्त- पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण कथा-पूजा, सायं हयग्रीव जयंती (भदैनी-काशी), बलभद्र पूजा (उड़ीसा), अवनी अवंती (द.भा.), कुलधर्म-कृत्य, श्रीअमरनाथ विशेष दर्शन 2 दिन, लोकमान्य तिलक स्मृति दिवस, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन जयंती, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
2 अगस्त- स्नान-दान की श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन (राखी), वैदिक उपाकर्म (श्रावणी), संस्कृत दिवस, गायत्री जयंती, झूलनयात्रा समापन, कोकिला व्रत पूर्ण, नारयली पूर्णिमा, लव-कुश जयंती, श्रीदाऊजी एवं रेवती माता का भव्य शृंगार (ब्रज), बृहस्पति महापूजा, गायत्री पुरश्चरण प्रारंभ
3 अगस्त- भाद्रपद में चातुर्मास के व्रती दही न खायें, श्रीमहालक्ष्मी व्रत-पूजा, अशून्यशयन व्रत, हिंडोला समाप्त, कजलियां (मध्य प्रदेश), षोडशकारण व्रत प्रारंभ (दिगंबर जैन)
4 अगस्त- विंध्याचली भीमचण्डी जयंती, कज्जली के निमित्त रात्रि-जागरण (रतजगा), विशालाक्षी दर्शन-यात्रा (काशी)
5 अगस्त- कज्जली (कजरी) तीज, तीजड़ी (सिन्धी), बूढ़ी तीज, गोपूजा तृतीया, सातूड़ी तीज, संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी (म.प्र.), श्रमणतप पूर्ण (श्वेत.जैन)
6 अगस्त- श्रीमहाकाल-सवारी (उज्जयिनी), नागपंचमी (गुजरात), हिरोशिमा दिवस, गोगा पंचमी, मतांतर से रक्षा पंचमी और भाई-बहिना
7 अगस्त- रक्षापंचमी (उड़ीसा), भाई-बहिना टीका (खत्री), हलषष्ठी व्रत (मतान्तर से), चंद्रषष्ठी व्रत, अक्षयनिधि तप प्रारंभ (श्वेत.जैन)
8 अगस्त- हलषष्ठी व्रत (ललही छठ), चम्पाषष्ठी, रांधण छठ (गुजरात), महाव्यतिपात रात्रि 11.07 बजे से, हरदेव जयंती
9 अगस्त- शीतला सप्तमी- ठंडरी का पूजन और बसौड़ा, वदी थधिढ़ी (सिन्धी), कालाष्टमी व्रत, श्रीकृष्णावतार अष्टमी व्रत (स्मार्त), मोहरात्रि, आद्याकाली जयंती, महाव्यतिपात प्रात: 6.32 बजे तक, दूर्वाष्टमी व्रत, नागासाकी दिवस
10 अगस्त- श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी व्रत (वैष्णव), गोकुलाष्टमी- श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (ब्रजमंडल), गोविन्दा-मटकी फोड़ (महाराष्ट्र), संत ज्ञानेश्वर जयंती, वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी महाराज जी की वार्षिक मंगला आरती रात्रि के अंतिम प्रहर में, शहादत-ए-हजरत अली (मुस.)
11 अगस्त- नन्दोत्सव-दधि कांदौ (ब्रज), गोगानवमी, इबादत रात (मुस.)
12 अगस्त- श्रीकृष्ण-रोहिणी व्रत, रोहिणी व्रत (जैन)
13 अगस्त- अजा (जया) एकादशी व्रत, वीर दुर्गादास राठौर जयंती, श्रीमहाकाल की शाही सवारी (उज्जयिनी), Left Hander’s Day
14 अगस्त- गोवत्स द्वादशी, बछ बारस (गौ-बछड़ा) व्रत
15 अगस्त- प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत, कलियुगादि तिथि, स्वतंत्रता दिवस, योगी अरविंद जयंती, Gatha Gahambar (Parsi)
16 अगस्त- अघोर चतुर्दशी, सिंह-संक्रान्ति सायं 5.58 बजे तक, मनसा पूजा पूर्ण (बंगाल), श्रीरामकृष्ण परमहंस स्मृति दिवस, शब-ए-कद्र (मुस.), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
17 अगस्त- स्नान-दान-श्राद्ध की भाद्रपदी अमावस्या, कुशोत्पाटनी (कुशग्रहणी) अमावस, पिठौरी अमावस, सती-पूजा (मारवाड़), लोहार्गल-यात्रा (माहेश्वरी समाज), गोटमार मेला (म.प्र.), पोला-वृषभोत्सव, रुद्रव्रत, लब्धिविधान व्रत (दिग.जैन), जुमातुल विदा (मुस.), सिंहादि नववर्षारंभ (केरल), मदनलाल धींगरा शहीद दिवस
18 अगस्त- पुरुषोत्तम (अधिक) मास प्रारंभ, इस पवित्र मास में नियमानुसार धर्माचरण करें तो अनंत पुण्यफल, Pateti-Parsi New Year Day (1382)
19 अगस्त- नवीन चंद्र-दर्शन, ईद का चांद
20 अगस्त- ईदुल फितर (मुस.), सद्भावना दिवस, राजीव गांधी जयंती, संत लोगोंवाल स्मृति दिवस (पंजाब)
21 अगस्त- अंगारकी वरदविनायक चतुर्थी व्रत, सामवेदी उपाकर्म, वैधृति महापात रात्रि 10.47 से शेषरात्रि 4.10 बजे तक, मासघर (श्वेत.जैन)
22 अगस्त- सूर्य सायन कन्या राशि में रात्रि 10.38 बजे, सौर शरद् ऋतु प्रारंभ, स्कन्दषष्ठी व्रत
23 अगस्त- Khordad Sal (Parsi)
25 अगस्त- श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत
27 अगस्त- कमला (पुरुषोत्तमी) एकादशी व्रत, मदर टेरेसा जयंती
28 अगस्त- श्यामबाबा द्वादशी, एकादशी व्रत (निम्बार्क)
29 अगस्त- प्रदोष व्रत, राष्ट्रीय खेल दिवस, ओनम (केरल)
31 अगस्त- स्नान-दान-व्रत की पुरुषोत्तमी पूर्णिमा, श्रीसत्यनारायण पूजा-कथा
रविव्रत (दिग.जैन) अगस्त- 5, 12, 19, 26
उज्जयिनी में श्रीमहाकाल की सवारी (सावन में) अगस्त- 6, 13 (शाही)
18 अगस्त से 16 सितंबर अधिक (पुरुषोत्तम) मास
धर्मग्रंथों में अधिक मास (मलमास) में फल-प्राप्ति की कामना से किए जाने वाले समस्त नैमित्तिक कर्म वर्जित कहे गए हैं। इसमें विवाह, मुण्डन, यज्ञोपवीत, गृह-प्रवेश, गृहारम्भ, नये व्यापार का शुभारंभ, नववधु का प्रवेश, दीक्षा-ग्रहण, देव-प्रतिष्ठा, सकाम यज्ञादि का अनुष्ठान, अष्टका श्राद्ध तथा बहुमूल्य वस्तु, भूमि, आभूषण, वस्त्र, गाड़ी आदि का खरीदना अर्थात् समस्त काम्य (सांसारिक) कर्मों का निषेध किया गया है। अधिक मास में केवल भगवान पुरुषोत्तम (श्रीहरि) की प्रसन्नता के लिए निष्काम भाव से व्रत, उपवास, स्नान, दान या पूजनादि किए जाते हैं। अधिक मास में पुरुषोत्तम-माहात्म्य का पाठ, भगवान् विष्णु अथवा श्रीकृष्ण की उपासना, जप, व्रत, दानादि कृत्य करना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि के अनुसार पुरुषोत्तम मास में गेहूं, चावल, मूंग, जौ, मटर, तिल, ककड़ी, बथुआ, कटहल, केला, घी, आम, जीरा, सोंठ, सुपारी, इमली, आंवला, सेंधानमक आदि का सेवन करना चाहिए। परन्तु यह ध्यान रहे कि पुरुषोत्तम मास में उड़द, राई, प्याज, लहसुन, गाजर, मूली, गोभी, दाल, शहद, तिल का तेल, तामसिक भोजन, पराया अन्न, मसाला-तम्बाकू, मदिरा सर्वथा त्याग दें। केवल एक समय सात्विक भोजन, नित्य भजन-संकीर्तन तथा यथासम्भव भूमि पर शयन करना चाहिए।
सितम्बर सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
अ.भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा से शुद्ध भाद्रपदी पूर्णिमा तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय भाद्रपद 10 से राष्ट्रीय आश्विन 8 तक
हिजरी सन् 1433
शव्वाल 13 से जिल्काद 13 तक
1 सितंबर- श्रीगुरुग्रन्थ साहिबजी का प्रकाशोत्सव (सिख)
2 सितंबर- अशून्यशयन व्रत, महाव्यतिपात देररात 3.32 से
3 सितंबर- महाव्यतिपात प्रात: 8.50 बजे तक
4 सितंबर- अंगारकी संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, दादाभाई नौरोजी जयंती
5 सितंबर- शिक्षक दिवस, डा. राधाकृष्णन जयंती, मदर टेरेसा स्मृति दिवस, उर्स हजरत अमीर खुसरो (दिल्ली), पक्षधर (श्वेत.जैन)
8 सितंबर- कालाष्टमी व्रत, विश्व साक्षरता दिवस, रोहिणी व्रत (जैन)
10 सितंबर- पं. गोविन्दवल्लभ पंत स्मृति दिवस
11 सितंबर- संत विनोबा भावे जयंती, महादेवी वर्मा स्मृति दिवस
12 सितंबर- कमला (पुरुषोत्तमी) एकादशी व्रत, जैन पर्युषण पर्व प्रारंभ (चतुर्थी पक्ष)
13 सितंबर- प्रदोष व्रत, जैन पर्युषण पर्व प्रारंभ (पंचमी पक्ष), ब्रह्मानंद लोधी स्मृति दिवस
14 सितंबर- मासिक शिवरात्रि व्रत, हिंदी दिवस, महादेवी वर्मा जयंती
15 सितंबर- श्राद्ध की अमावस्या, इंजीनियर्स डे, कल्पसूत्र वांचन एवं पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), लब्धिविधान व्रत 5 दिन (दिग.जैन)
16 सितंबर- स्नान-दान की पुरुषोत्तमी अमावस्या, रुद्रव्रत, मौनव्रत प्रारंभ, कन्या-संक्रान्ति सायं 5.56 बजे, स्नान-दान का पुण्यकाल दिन 11.32 से सायं 5.56 बजे तक, पुरुषोत्तम (अधिक/मल) मास-नियम पूर्ण, वैधृति महापात प्रात: 9.35 से दिन 2.36 बजे तक, विश्व ओजोन दिवस, महावीर जन्मवांचन (श्वेत.जैन)
17 सितंबर- नवीन चंद्र-दर्शन, श्रीरामदेवपीर जयंती-नवरात्र प्रारंभ (राज.), विश्वकर्मा पूजा, तेलाघर (श्वेत.जैन), फङ्म२ँ ऌं२ँंल्लंँ- खी६्र२ँ ठी६ीं१ ऊं८ (5773)
18 सितंबर- हरितालिका तीज (बड़ी तीज) व्रत, वाराहावतार जयंती, गौरी तृतीया व्रत, गौरी तीज (उड़ीसा), केवड़ा तीज, त्रिलोक तीज (दिग.जैन)
19 सितंबर- सिद्धिविनायक चतुर्थी व्रत, श्रीगणेशोत्सव 11 दिन, श्रीकृष्ण-कलंकनी चतुर्थी, आज चंद्रमा का दर्शन सर्वथा निषिद्ध, पत्थर (ढेला) चौथ, चौठ चंद्र (मिथिलांचल), सौभाग्य चतुर्थी (बंगाल), शिवा चतुर्थी, सरस्वती पूजा (उड़ीसा), लक्ष्मी पूजा, जैन संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), मूलसूत्रवांचन (श्वेत.जैन)
20 सितंबर- ऋषिपंचमी-मध्याह्न में सप्तर्षि पूजन, गर्ग एवं अंगिरा ऋषि जयंती, आकाश पंचमी (जैन), जैन संवत्सरी (पंचमी पक्ष), गुरु पंचमी (उड़ीसा), रक्षापंचमी (बंगाल), मेला पाट 3 दिन (जम्मू-कश्मीर), भारतेंदु जयंती, दशलक्षण व्रत 10 दिन एवं पुष्पांजलि व्रत 5 दिन (दिग.जैन), आकाश पंचमी (जैन)
21 सितंबर- सूर्यषष्ठी व्रत, लोलार्क षष्ठी (काशी), बलदेव छठ-श्रीबलराम जयंती महोत्सव (ब्रज), चंदनषष्ठी (जैन), ललिता षष्ठी, मंथन षष्ठी (बंगाल), स्कन्द षष्ठी व्रत, सोमनाथ व्रत (उड़ीसा), अनुराधा नक्षत्र में ज्येष्ठा गौरी का आवाहन, कालू निर्वाण दिवस (जैन)
22 सितंबर- मुक्ताभरण सप्तमी व्रत, संतान सप्तमी व्रत, ललिता सप्तमी (बंगाल, उड़ीसा), नवाखाई, अपराजिता पूजा, ज्येष्ठानक्षत्र में ज्येष्ठागौरी का पूजन, अघोरेश्वर भगवान राम जयंती (काशी), महालक्ष्मी व्रत-अनुष्ठान प्रारंभ (चंद्रोदयकालीन अष्टमी में), निर्दोष-शीलसप्तमी (दिग.जैन), सूर्य सायन तुलाराशि में रात्रि 8.19 बजे, शरद् सम्पात, महाविषुव दिवस, सूर्य दक्षिणी गोलाद्र्ध में
23 सितंबर- श्रीराधाष्टमी व्रतोत्सव (बरसाना-मथुरा), स्वामी हरिदास जयंती (वृंदावन), श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, दधीचि जयंती, महारविवार व्रत, मूल नक्षत्र में ज्येष्ठागौरी का विसर्जन, नि: शल्य अष्टमी (दिग.जैन), दुबली आठम (श्वेत.जैन), लक्ष्मीकुण्ड-स्नान प्रारंभ (काशी)
24 सितंबर- नन्दानवमी, अदुख नवमी, श्रीचंद्र जयंती (उदासीन सम्प्रदाय), तल नवमी (बंगाल, उड़ीसा), श्रीमद्भागवत जयंती-सप्ताह प्रारंभ, आचार्य श्रीतुलसी पट्टारोहण दिवस (जैन)
25 सितंबर- दशावतार दशमी व्रत, तेजा दशमी, श्रीरामदेव पीर नवरात्र एवं मेला रामदेव समाप्त (राज.), सुगन्ध-धूप दशमी (दिग.जैन), अनन्त व्रत प्रारंभ (दिग.जैन), पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती
26 सितंबर- पद्मा एकादशी व्रत, पाश्र्व-परिवर्तनी एकादशी, जलझूलनी एकादशी, धर्मा-कर्मा एकादशी (बिहार-झारखण्ड), डोल ग्यारस (मध्य प्रदेश), वामनद्वादशी (मध्याह्नकालीन श्रवण नक्षत्रयुता), वामनावतार जयंती, श्रवणद्वादशी, Yom Kippur (Jewish)
27 सितंबर- प्रदोष व्रत, भुवनेश्वरी महाविद्या जयंती, श्यामबाबा द्वादशी, हरिवासर प्रात: 7.58 बजे तक, इंद्रपूजा प्रारंभ (मिथिलांचल), त्रियुगी नारायण मेला, विश्व पर्यटन दिवस
28 सितंबर- मतान्तर से अनन्तचतुर्दशी व्रत (मध्याह्नव्यापिनी चतुर्दशी के कारण देश के कुछ अंचलों में आज), श्रीशिवपरिवर्तनोत्सव, वितस्ता त्रयोदशी (जम्मू-कश्मीर), मटकीफोड़-डोंगालीला (बरसाना), गोत्रिरात्र व्रत प्रारंभ, महाव्यतिपात प्रात: 7.59 से दिन 1.06 बजे तक, शहीद भगत सिंह जयंती, रत्नत्रय व्रत 3 दिन (दिग.जैन)
29 सितंबर- अनन्तचतुर्दशी (उदयातिथि), गणेशप्रतिमा-विसर्जन (महाराष्ट्र), पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण पूजा-कथा, उमा महेश्वर व्रत, महालया प्रारंभ-प्रौष्ठपदी पूर्णिमा का श्राद्ध, नान्दीमातामह श्राद्ध, रामलीला प्रारंभ (रामनगर, काशी), कुलधर्म, इन्द्रगोविन्द पूजा (उड़ीसा), लोकपाल पूजा पूर्णिमा, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन), ईश्वरचंद्र विद्यासागर जयंती
30 सितंबर- स्नान-दान की पूर्णिमा, गोत्रिरात्र व्रत पूर्ण, संन्यासियों का चातुर्मास समाप्त, श्रीमद्भागवत सप्ताह पूर्ण, प्रतिपदा (परीवा) का श्राद्ध, अम्बाजी का मेला (गुजरात), संध्या पूजा, गुर्जर रोट पूजन, क्षमावाणी पर्व (दिग.जैन), बैंकों की अर्धवार्षिक लेखाबंदी
अक्टूबर सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से कार्तिक कृष्ण द्वितीया तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय आश्विन 9 से राष्ट्रीय कार्तिक 9 तक
हिजरी सन् 1433
जिल्काद 14 से जिलहिज्ज 14 तक
1 अक्टूबर- चातुर्मास के व्रती आश्विन में दूध न पियें, द्वितीया (दूज) का श्राद्ध, अशून्यशयन व्रत, फसली सन् 1420 शुरू, Succoth (Jewish)
2 अक्टूबर- तृतीया (तीज) का श्राद्ध, सायं ललिता देवी-यात्रा (काशी), महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती
3 अक्टूबर- तृतीया (तीज) का श्राद्ध अपराह्न 1.59 बजे तक, भरणी-श्राद्ध, संकष्टी श्रीगणेशचतुर्थी व्रत
4 अक्टूबर- चतुर्थी (चौथ) का श्राद्ध, कृत्तिका-श्राद्ध
5 अक्टूबर- पंचमी का श्राद्ध, चंद्रषष्ठी व्रत, रोहिणी व्रत (जैन)
6 अक्टूबर- षष्ठी (छठ) का श्राद्ध, कपिलाषष्ठी
7 अक्टूबर- सप्तमी का श्राद्ध, भानु-सप्तमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य), काली जयंती, साहिब सप्तमी (जम्मू-कश्मीर), ओठगन (मिथिलांचल)
8 अक्टूबर- अष्टमी का श्राद्ध, कालाष्टमी व्रत, महालक्ष्मी अष्टमी-महालक्ष्मी व्रत एवं लक्ष्मीकुण्ड-स्नान पूर्ण (काशी), गयामध्याष्टमी, जीवित्पुत्रिका (जीउतिया) व्रत, गजगौरी अष्टमी, वायुसेना दिवस
9 अक्टूबर- मातृनवमी-सौभाग्यवती स्त्रियों (सुहागिनों) का श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत का पारण, नवमी का श्राद्ध, श्रीगुरु रामदास जयंती (सिख), मा. कांशीराम की पुण्यतिथि, Simhath Torah (Jewish)
10 अक्टूबर- दशमी का श्राद्ध, राष्ट्रीय डाक दिवस
11 अक्टूबर- इंदिरा एकादशी व्रत, एकादशी (ग्यारस) का श्राद्ध, वैधृति महापात सायं 6.10 से रात्रि 11.41 बजे तक, जयप्रकाश नारायण जयंती
12 अक्टूबर- एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव), द्वादशी (बारस) का श्राद्ध, मघा-श्राद्ध, संन्यासियों-यति वैष्णवों का श्राद्ध, रेंटिया बारस, तिथिवासर प्रात: 8.14 बजे तक, डा. राममनोहर लोहिया स्मृति दिवस, विश्व दृष्टि दिवस
13 अक्टूबर- त्रयोदशी (तेरस) का श्राद्ध, शनि-प्रदोष व्रत (पुत्र-प्राप्ति हेतु प्रशस्त), मासिक शिवरात्रि व्रत, आचार्य श्रीराम शर्मा जयंती
14 अक्टूबर- दुर्मरण श्राद्ध-शस्त्र, विष, अग्नि, जल, दुर्घटना से अकाल मृत्यु में मरे व्यक्ति का श्राद्ध आज, चतुर्दशी (चौदस) का श्राद्ध धर्मसिन्धु के अनुसार अमावस्या में किया जाना शास्त्रोचित रहेगा, किन्तु मतान्तर से कुछ स्थानों पर चतुर्दशी-श्राद्ध, हिन्दी दिवस
15 अक्टूबर- स्नान-दान-श्राद्ध की आश्विनी अमावस्या, पितृविसर्जनी अमावस, सर्वपितृ-श्राद्ध, अज्ञात मरणतिथिवाले पूर्वजों का श्राद्ध आज, सोमवती अमावस्या-पर्वकाल सायं 5.32 बजे तक, मेला गयाजी (बिहार) एवं पिहोवा (हरियाणा), महालया समाप्त
16 अक्टूबर- शारदीय नवरात्र प्रारंभ, कलश (घट) स्थापना, नाती द्वारा नाना-नानी का श्राद्ध अपराह्न 2.17 बजे तक, महाराज अग्रसेन जयंती, तुला-संक्रान्ति शेषरात्रि 5.51 बजे, विश्व खाद्य दिवस
17 अक्टूबर- नवीन चंद्र-दर्शन, रेमन्त-पूजन (मिथिलांचल), तुला संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल सूर्योदय से प्रात: 9.51 बजे तक, कावेरी-स्नान
18 अक्टूबर- सिंदूर तृतीया, वरदविनायक चतुर्थी व्रत, माना चतुर्थी (बंगाल, उड़ीसा), रथोत्सव चतुर्थी, हज सफर शुरू (मुस.)
19 अक्टूबर- उपांग ललिता पंचमी व्रत
20 अक्टूबर- शारदीय दुर्गा पूजा प्रारम्भ, बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी, गजगौरी व्रत, स्कन्दषष्ठी व्रत, तपषष्ठी (उड़ीसा), मूल नक्षत्र में सरस्वती (देवी) का आवाहन
21 अक्टूबर- शारदीय दुर्गा पूजा-पत्रिका प्रवेश (बंगाल),महासप्तमी व्रत-पूजा, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में सरस्वती (देवी) की पूजा, भानु-सप्तमी पर्व (सूर्यग्रहणतुल्य), नवपद ओली प्रारंभ (श्वेत.जैन), नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की आजाद हिंद फौज का स्थापना दिवस
22 अक्टूबर- श्रीदुर्गा-महाअष्टमी व्रत-पूजा, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, अन्नपूर्णा माता दर्शन-पूजन एवं परिक्रमा (काशी), उत्तराषाढ़ नक्षत्र में सरस्वती (देवी)के लिये बलिदान, कुमारिका-पूजन, सूर्य सायन वृश्चिक राशि में शेषरात्रि 5.45 बजे, सौर हेमंत ऋतु प्रारंभ
23 अक्टूबर- श्रीदुर्गा-महानवमी व्रत-पूजा, त्रिशूलनी पूजा (मिथिलांचल), एकवीरा पूजा, श्रवण नक्षत्र में सरस्वती (देवी) का विसर्जन, शारदीय नवरात्र पूर्ण, महाव्यतिपात प्रात: 9.22 से दिन 3.12 बजे तक
24 अक्टूबर- विजयादशमी (दशहरा), शमी एवं अपराजिता-पूजा, नीलकण्ठ -दर्शन, सीमोल्लंघन, खत्री दिवस, आयुध (शस्त्र) पूजन, जयन्ती धारण (मिथिलांचल), सांईबाबा महासमाधि दिवस, (शिरडी), बौद्धावतार दशमी, माधवाचार्य जयंती, श्रीमहाकालेश्वर की सवारी (उज्जयिनी), विजय मुहूत्र्त में प्रस्थान, संयुक्त राष्ट्र दिवस
25 अक्टूबर- पापांकुशा एकादशी व्रत, देश के अधिकांश नगरों में रामलीला का भरत-मिलाप आज
26 अक्टूबर- पद्मनाभ द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी, गणेशशंकर विद्यार्थी जयंती, बकरीद की संभावना
27 अक्टूबर- शनि-प्रदोष व्रत, बकरीद (मुस.)
28 अक्टूबर- वाराह चतुर्दशी, शाकम्भरी देवी मेला (देवबन)
29 अक्टूबर- शरद्पूर्णिमा व्रतोत्सव, कोजागरी पर्व, लक्ष्मी-पूजा (बंगाल), महारास पूर्णिमा (ब्रज), श्रीबांकेबिहारी द्वारा मोर-मुकुट व कटि-काछनी तथा वंशी धारण करना, लक्ष्मी एवं इंद्र पूजा, रात्रि-जागरण, महर्षि वाल्मीकि जयंती, पीर मत्स्येन्द्रनाथ उत्सव (उज्जयिनी), अग्र महाकुंभ (अग्रोहा), स्नान-दान-व्रत की आश्विनी पूर्णिमा, श्रीसत्यनारायण पूजा-कथा, कुमार पूर्णिमा (उड़ीसा), नवान्न पूर्णिमा, डाकोर जी का मेला (गुजरात), कार्तिक स्नान प्रारंभ, कार्तिक मास के लिए आकाशदीप-दान प्रारंभ, ब्रज-परिक्रमा प्रारंभ
30 अक्टूबर- पवित्र कार्तिक (दामोदर) मास प्रारंभ, चातुर्मास के व्रती कार्तिक में दाल न खायें, कार्तिक में मासपर्यन्त तुलसीदल से श्रीहरि की पूजा करें, तुलसी माता को पूरे मास दीप-दान करें।
31 अक्टूबर- अशून्य शयन व्रत, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, संकल्प दिवस, इंदिरा गांधी स्मृति दिवस, एकता दिवस
नवम्बर सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
कार्तिक कृष्ण तृतीया से मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय कार्तिक 10 से राष्ट्रीय आग्रहायण 9 तक
हिजरी 1433-34
जिलहिज्ज 15 से मोहर्रम 15 तक
2 नवंबर- संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, करवाचौथ व्रतोत्सव, रोहिणी व्रत (जैन)
3 नवंबर- दशरथ चतुर्थी (बंगाल)
5 नवंबर- वैधृति महापात सायं 5.34 से रात्रि 1.21 बजे तक
6 नवंबर- कालाष्टमी व्रत, कराष्टमी (महाराष्ट्र), अहोई अष्टमी व्रत, अद्र्धरात्रि में राधाकुण्ड स्नान (मथुरा), बहुलाष्टमी, दाम्पत्याष्टमी व्रत
7 नवंबर- अहोई अष्टमी (पंजाब), श्रीराधाकुण्ड अष्टमी (अरुणोदय में स्नान)
10 नवंबर- रमा (रम्भा) एकादशी व्रत, गोवत्स द्वादशी (गौ-बछड़ा बारस) व्रत
11 नवंबर- प्रदोष व्रत, धनत्रयोदशी (धनतेरस), धन्वन्तरि जयंती, कामेश्वरी जयंती, गोत्रिरात्र प्रारंभ, यमपंचक-दीपदान प्रारंभ
12 नवंबर- मासिक शिवरात्रि व्रत, नरकहरा चतुर्दशी (नरका चौदस), काली चतुर्दशी, श्रीहनुमान जयंती (अयोध्या-हनुमानगढ़ी), धूमावती जयंती (तांत्रिक पंचांगानुसार), यम-तर्पण, रुपचतुर्दशी-रात्रि के अंतिम प्रहर में अभ्यंग स्नान
13 नवंबर- दीपावली-दीपोत्सव, श्रीगणेश-लक्ष्मी-कुबेर का पूजन, कमला महाविद्या जयंती, कार्तिकी अमावस्या,गौरी-केदार व्रत (द.भा.), श्रीमहावीर स्वामी निर्वाणोत्सव (जैन), स्वामी रामतीर्थ की जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि, दयानंद स्मृति दिवस, भौमवती अमावस, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)
14 नवंबर- अन्नकूट महोत्सव, गोवद्र्धन-पूजन, बलि-पूजा, गो-संवर्धन सप्ताह प्रारंभ, महावीर निर्वाण सम्वत् 2539 प्रारंभ, नेपाली संवत् 1133 प्रारंभ, गुजराती सम्वत्सर 2069 शुरू, हिंगोट युद्ध, पं. नेहरू जयंती, बालदिवस
15 नवंबर- नवीन चंद्र-दर्शन, भइया दूज, यमद्वितीया-स्नान (मथुरा), चित्रगुप्त-पूजन, विश्वकर्मा-पूजन, बग्वाली (उत्तराखण्ड), यमपंचक समाप्त, वृश्चिक-संक्रान्ति शेषरात्रि 5.38 बजे, बिरसा मुण्डा जयंती (झारखण्ड)
16 नवंबर- विश्वामित्र जयंती, वृश्चिक-संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल सूर्योदय से मध्याह्न तक, पूजा-संकल्प में प्रयोजनीय हेमन्त ऋतु प्रारंभ, इस्लामी हिजरी सन् 1434 शुरू (मुस.)
17 नवंबर- वरदविनायक चतुर्थी व्रत, दूर्वागणपति व्रत, महाव्यतिपात प्रात: 5.51 से सायं 4.42 बजे तक, लाला लाजपत राय बलिदान दिवस, सूर्यषष्ठी व्रतारंभ (मिथिलांचल), 3 दिन की छठपूजा शुरू- नहाय खाय
18 नवंबर- सौभाग्य-लाभ पंचमी, पाण्डव पंचमी, ज्ञानपंचमी (जैन), स्कन्दषष्ठी व्रत, छठपूजा का दूसरा दिन-खरना (बिहार-झारखण्ड)
19 नवंबर- सूर्यषष्ठी व्रत-प्रतिहारषष्ठी व्रत (मिथिलांचल), डाला छठ (काशी), छठपूजा का मुख्य दिन-सायंकाल सूर्यास्त के समय सूर्यदेवको प्रथम अघ्र्य, रानी लक्ष्मीबाई एवं इंदिरा गांधी जयंती
20 नवंबर- प्रात: उदीयमान सूर्यको द्वितीय अघ्र्यदान, छठव्रत का पारण, सामा पूजा शुरू (मिथिलांचल), जगद्धात्री पूजा 3 दिन (बंगाल), सहस्रार्जुन एवं संत जलाराम जयंती, अष्टाह्निका (अट्ठाई) प्रारंभ (जैन)
21 नवंबर- गोपाष्टमी (ब्रज), गोपाल अष्टमी (जम्मू-कश्मीर), श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, बुधाष्टमी पर्व प्रात: 7.54 बजे तक
22 नवंबर- अक्षयनवमी व्रत, आंवला नवमी-पूजा, कूष्माण्ड नवमी, सत्ययुगादि तिथि, श्रीहंस भगवान एवं सनकादि जयंती, सर्वेश्वर प्रभु का प्राकट्योत्सव (निम्बार्क वैष्णव), अयोध्या परिक्रमा, जुगलजोड़ी (मथुरा-वृंदावन) परिक्रमा, वेद-संस्थापना महोत्सव, अनला नवमी (उड़ीसा), जगद्धात्री नवमी महापूजा (बंगाल), विष्णुत्रिरात्र प्रतारंभ, मेंहदीरात (मुस.)
23 नवंबर- आशा दशमी, कंशवध-लीला (मथुरा), सत्यसांईबाबा जयंती
24 नवंबर- श्रीहरि-प्रबोधिनी एकादशी, देवोत्थान उत्सव, ईख-रस प्राशन, विष्णुत्रिरात्र पूर्ण, चातुर्मास व्रत-नियम समाप्त, भीष्मपंचक प्रारंभ, तुलसी-विवाहोत्सव शुरू, संत नामदेव जयंती, कालीदास जयंती, श्रीगुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस, कत्लरात (मुस.)
25 नवंबर- प्रदोष व्रत, दामोदर द्वादशी (ब्रज), श्यामबाबा द्वादशी, गरुड़ द्वादशी (उड़ीसा), मत्स्य द्वादशी, मेला खाटूश्याम (राज.), मोहर्रम-ताजिया (मुस.)
26 नवंबर- वैकुण्ठ चतुर्दशी उपवास, महानिशीथकाल में महाविष्णु पूजा, रात्रि के अंतिम प्रहर में अरुणोदयकाल में मणिर्किणका-स्नान (काशी), अद्र्धरात्रि में हरि-हर मिलन (उज्जयिनी), विद्यापति स्मृति दिवस
27 नवंबर- वैकुण्ठ चतुर्दशी, श्रीकाशीविश्वनाथ प्रतिष्ठा दिवस (वाराणसी), सिद्धवट यात्रा (उज्जयिनी), भरणी दीपम् (द.भा.), चौमासी चौदस (जैन)
28 नवंबर- स्नान-दान-व्रत की कृत्तिका नक्षत्रयुता कार्तिकी पूर्णिमा, श्रीगुरु नानकदेव जयंती, देव-दीपावली (वाराणसी), निम्बार्काचार्य जयंती 5109 वीं, रास पूर्णिमा (गौड़ीय वैष्णव), तुलसी विवाहोत्सव एवं भीष्म पंचक पूर्ण, सामा-विसर्जन (मिथिलांचल), पुष्कर मेला (राज.), चौमासी प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), कार्तिक-स्नान पूर्ण, सिद्धाचल यात्रा (जैन), कार्तिकेय-दर्शन
29 नवंबर- गोप मास प्रारंभ, कात्यायनी मासिक पूजा शुरू, रोहिणी व्रत (जैन)
श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जयिनी) नवंबर- 19, 26 दिसंबर- 3, 10
दिसम्बर सन् 2012
व्रत एवं पर्व
विक्रम संवत् 2069
मार्गशीर्ष कृष्ण तृतीया से पौष कृष्ण तृतीया तक
शक संवत् 1934
राष्ट्रीय आग्रहायण 10 से राष्ट्रीय पौष 10 तक
हिजरी सन् 1434
मोहर्रम 16 से सफर 17 तक
1 दिसंबर- सौभाग्यसुंदरी व्रत, एड्स-जागरूकता दिवस
2 दिसंबर- संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, First Sunday in Advent (Christian)
3 दिसंबर- वीड पंचमी-श्रीमनसादेवी, शयन एवं विषहरा पूजा (मिथिलांचल), अन्नपूर्णामाता का 16 दिवसीय व्रत प्रारंभ (काशी), डा. राजेंद्र प्रसाद जयंती, भोपाल गैस त्रासदी दिवस
4 दिसंबर- नौसेना दिवस, स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जयंती
5 दिसंबर- योगी अरविन्द स्मृति दिवस
6 दिसंबर- श्रीकालभैरवाष्टमी व्रत (कालाष्टमी), कालभैरव दर्शन-पूजन (काशी, उज्जयिनी), भैरवनाथ जयंती महोत्सव, डा. अम्बेडकर स्मृति दिवस
7 दिसंबर- प्रथमाष्टमी (उड़ीसा), सशस्त्र सेना दिवस-झण्डा दिवस, आताल-पाताल सवारी (उज्जयिनी)
8 दिसंबर- अनला नवमी (उड़ीसा), श्रीमहावीर स्वामी दीक्षा कल्याणक (जैन)
9 दिसंबर- उत्पत्ति एकादशी व्रत (स्मार्त), वैतरणी एकादशी, राजगोपालाचार्य जयंती, Hannukah (Jewish)
10 दिसंबर- एकादशी व्रत (वैष्णव), मानवाधिकार दिवस, वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस (छत्तीसगढ़), आणंदी यात्रा प्रारंभ (महाराष्ट्र)
11 दिसंबर- भौम-प्रदोष व्रत (ऋणमोचन हेतु प्रशस्त), मासिक शिवरात्रि व्रत, संत ज्ञानेश्वर समाधि दिवस, ओशो जन्मोत्सव
12 दिसंबर- स्वदेशी दिवस, मेला पुरमण्डल एवं देविका-स्नान (जम्मू)
13 दिसंबर- स्नान-दान-श्राद्ध की मार्गशीर्षी अमावस्या, गोरी तपो व्रत, रुद्रव्रत (पीड़िया), संत ज्ञानेश्वर के सम्प्रदाय का उत्सव
14 दिसंबर- नवीन चंद्र-दर्शन, मार्तण्ड (मल्लारि) भैरव षड्रात्र प्रारम्भ (महाराष्ट्र एवं मालवा), धन्यव्रत, ऊर्जा बचत दिवस
15 दिसंबर- धनु-संक्रान्ति रात्रि 8.14 बजे, संक्रान्ति के स्नान-दान का पुण्यकाल मध्याह्न से सूर्यास्त तक, शुभ कार्यों में वर्जित धनु (खर) मास प्रारंभ, सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति दिवस
16 दिसंबर- वरदविनायक चतुर्थी व्रत
17 दिसंबर- विवाहपंचमी-श्रीसीता एवं श्रीराम विवाहोत्सव (मिथिलांचल, अयोध्या), विहारपंचमी- श्रीबांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव (वृंदावन), नागपंचमी (दक्षिण भारत)
18 दिसंबर- चम्पाषष्ठी, मात्र्तण्डभैरव (मल्लारि भैरव) का उत्थापन (मालवा, महाराष्ट्र), मूलकरूपिणी षष्ठी (बंगाल), सुब्रह्मण्यम षष्ठी (द.भा.), स्कन्दषष्ठी व्रत, श्रीअन्नपूर्णा माता का शृंगार, खाण्डेराव सवारी (मालवा)
19 दिसंबर- विष्णु-नन्दा-भद्रा सप्तमी, मित्र सप्तमी (बंगाल), निम्ब सप्तमी, कात्यायनी सप्तमी-महापूजा, नरसिंह मेहता जयंती, संत तारण तरण जयंती
20 दिसंबर- श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, कात्यायनी अष्टमी-महापूजा, संत गाडगे महाराज निर्वाण दिवस
21 दिसंबर- नंदिनी नवमी, कात्यायनी नवमी-महापूजा, सूर्य सायन मकर राशि में सायं 4.42 बजे, सौर शिशिर ऋतु प्रारंभ
22 दिसंबर- दशादित्य व्रत
23 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी व्रत, गीता जयंती, वैकुण्ठ एकादशी (द.भा.), मौनी ग्यारस (जैन), किसान दिवस, श्रद्धानन्द बलिदान दिवस
24 दिसंबर- एकादशी व्रत ( निम्बार्क वैष्णव), अखण्ड द्वादशी, केशव द्वादशी, मस्त्य द्वादशी, व्यंजन द्वादशी (गौड़ीय वैष्णव), धन द्वादशी (उड़ीसा), पक्षवद्र्धिनी महाद्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी, धरणी व्रत, उपभोक्ता दिवस
25 दिसंबर- भौम-प्रदोष (ऋणमोचन हेतु), अनंगत्रयोदशी (द.भा.), कृत्तिका दीपम (द.भा.), महामना मालवीय जयंती (तारीखानुसार), ईसा मसीह जयंती- बड़ा दिन (Christmas)
26 दिसंबर- रोहिणी व्रत (जैन), जोड़ मेला 3 दिन (फतेहगढ़ साहिब, पंजाब)
27 दिसंबर- पिशाच-मोचन चतुर्दशी, कपर्दीश्वर दर्शन-पूजन (काशी), पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण व्रत-कथा, दत्तात्रेय जयंती (प्रदोषव्यापिनी पूर्णिमा), बत्तीसी पूर्णिमा चंद्रपूजा, लवणदान, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)
28 दिसंबर- स्नान-दान की मार्गशीर्षी (आग्रहायणी) पूर्णिमा, त्रिपुरा महाविद्या एवं अन्नपूर्णा जयंती, छप्पनभोग (बलदेव-मथुरा), बहुचराजी का मेला, अरुद्र-दर्शन (द.भा.), कात्यायनी मासिक पूजा पूर्ण
29 दिसंबर- मुंजहर तहर (जम्मू-कश्मीर), सुमित्रानंदन पंत स्मृति दिवस
30 दिसंबर- गौना उत्सव (अयोध्या)
31 दिसंबर- सौभाग्यसुंदरी व्रत, प्राचीन मतानुसार संकष्टी चतुर्थी व्रत, बलिनाथ बैरवा जयंती (म.प्र.-छत्तीसगढ़), छत्रसाल परमधाम-गमन दिवस, ईसाई नववर्ष की पूर्वसंध्या Christian New Year’s Eve
श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जयिनी)-दिसंबर- 3, 10
[सन् 2012 ई. में सिक्खों के गुरु-पर्व जनवरी माह में देखें।]
|